सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता और उपस्थिति दोनों जरूरी : कार्यपालक निदेशक, स्वास्थ्य विभाग

सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता और उपस्थिति दोनों जरूरी : कार्यपालक निदेशक, स्वास्थ्य विभाग

CHHAPRA DESK – सदर अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता एवं उपस्थिति दोनों ही अति आवश्यक है. जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें स्वास्थ्य विभाग के सचिव व सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने छपरा सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर बिहार के सभी सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा बेहतर कराने का प्रयास किया जा रहा है.

मिशन 60 डेज अभियान के तहत सभी अस्पतालों के ढांचागत सुविधाओं में व्यापक परिवर्तन किया गया है. अब बारी है सभी सदर अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराना. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के सभी वार्डों का मुआयना किया और उपलब्ध सुविधाओं के विषय में पूछताछ की.

इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उनको दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी हासिल की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन, लेबर रूम, एसएनसीयू, पीकू वार्ड, ओपीडी एवं आपातकालीन विभाग का भी निरीक्षण किया. आपातकालीन विभाग के कोटि का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ड्रेसिंग टेबल एवं ओटी का फोटो भी खींचा.

उस दौरान मरीजों ने दवा वितरण काउंटर के पास बने रैंप पर पैर फिसलने को लेकर शिकायत किया. जिस को तोड़कर फिर बनाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. निरीक्षण के उपरांत उन्होने बताया कि मिशन 60 डेज से जुड़ी उपलब्धियों व अस्पताल परिसर में नव निर्माण से जुड़ी गतिविधियों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्थितियों की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की बात सामने आई है. जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

Loading

87
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़