सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी एवं बच्ची की मौत ; एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम

सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी एवं बच्ची की मौत ; एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम

CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित गोल्डिंगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक ही परिवार के 3 लोगों की सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों अहले सुबह अपने खेत में काम करने के लिए जा रहे थे, जहां गोल्डिंगंज स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के रामदेव ग्राम निवासी स्वर्गीय मिरचाई राय का 32 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार राय, उसकी पत्नी प्रतिमा देवी तथा 4 वर्षीय बच्ची चाहत बताये गये हैं. इस घटना की सूचना जैसे ही उनके घर वालों की मिली घर में कोहराम मच गया. वही गस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़