समकालीन अभियान में पुलिस ने करीब दो दर्जन शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chhapra Desk – सारण पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. सारण पुलिस ने करीब 21 शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर 17000 अर्द्ध निर्मित देसी शराब को बर्बाद किया है. इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 07 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 18 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 365 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.

इस मामले में सारणी श्री संतोष कुमार ने बताया कि 48 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 57 (संतावन) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल-04, पिकअप-01, कार-01, टेम्पू – 01, चाकू – 01, चाँदी का विछिया-03. जानूना का सिरका 228 लीटर नगद राशि- 44500 रू0 एवं 388 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. पिछले 48 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 21 शराब की मठियों को ध्वस्त कर लगभग 17500 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया है.

 

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़