Chhapra Desk – संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर छपरा शहर के मालखाना चौक स्थित अम्बेडकर स्थल पर सारण एसपी संतोष कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं उनके द्वारा शहय के अम्बेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेकर बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
उक्त अवसर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में विशेष रूप से छात्रों को शिक्षा पर विशेष जोर देकर अपने आप को सशक्त बनाने तथा समतामूलक समाज के निर्माण एवं संवैधानिक मूल्यों व सिद्धान्तों पर आधारित राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. साथ हीं बाबा साहब को नमन करते हुए उनके जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत पर बल दिया.
वहीं अंबेडकर समाज के अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा भी बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. साथ में बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया गया. इस अवसर पर जिला विकास उपायुक्त (DDC), जिला कल्याण पदाधिकारी (DWO) सहित अन्य गण्यमान्य लोग एवं छात्र आदि उपस्थित थे.