समस्तीपुर के युवक की छपरा में ट्रेन से गिरकर मौत

समस्तीपुर के युवक की छपरा में ट्रेन से गिरकर मौत

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित पूर्वी सारण एकेडमी रेलवे ढाला के समीप बीती रात्रि ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उस दौरान ढाला पर मौजूद रेल कर्मियों के द्वारा इस बात की सूचना रेल पुलिस को दी गई. वहां पहुंच रेल पुलिस ने स्थानीय युवकों के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.

वहीं पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना उसके घरवालों को दी गई. सूचना पर देर रात जब तक परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, तब तक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के कृष्णा नगर निवासी संजीव मिश्रा के 22 वर्षीय पुत्र उत्सव मिश्रा के रूप में की गई. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस के द्वारा पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक ट्रेन से समस्तीपुर लौट रहा था. उसी बीच सारण एकेडमी रेलवे ढाला के समीप ट्रेन से गिर गया. जिसके करण वह गंभीर रूप से घायल होकर रेलवे ट्रैक के समीप तड़प रहा था, जिसे रेल पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. पर अफसोस! उसे बचाया नहीं जा सका.

Loading

53
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़