समस्तीपुर पुलिस ने एक अपराधी को दो पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 BIHAR DESK – समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गियाचक गांव के निकट बीते 4 अप्रैल को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के पियर थाना क्षेत्र के मधरापुर गाँव निवासी राम स्वार्थ साह के पुत्र लालू साह के रूप में किया गया था. इस मामले में बंगरा पुलिस ने कांड संख्या 47/22 दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई थी.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त के निर्देश पर एक टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित किया गया था. जिसमे बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, ताजपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार, अख्तर अंसारी, डीआईयू के अरविंद कुमार सामिल थे. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक आधार पर छापेमारी कर बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद से शिवजी साह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तारी के समय उसके पास से दो देशी कट्टा पाँच ज़िंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल सेट पुलिस ने बरामद किया है.डीएसपी ने बताया कि मृतक एवं गिरफ्तार अपराधी के बीच लूट के पैसे के बटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच राजा कुमार ने लालू साह को गोली मारकर हत्या कर लाश को छुपा दिया था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़