SAMASTIPUR DESK – बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरोपट्टी गांव में दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं उसके साथ सड़क से गुजर रहा एक युवक जख्मी हुआ है. मृत स्वर्णकार स्थानीय निवासी रघुवीर स्वर्णकार बताये गए हैं. घटना उस समय हुई जब रघुवीर अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके पास कुछ स्वर्ण और नगद राशि भी थी. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने की लूट हुई है. दूसरे जख्मी व्यक्ति की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई है जो उनका कर्मी बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे. तभी सिरो पट्टी गांव के पास पूर्व से घात लगाए बाइक पर सवार तीन चार की संख्या में बदमाशों ने उन्हें रोका. बदमाशो ने उनके साथ लूटपाट करना चाहा. जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ उन पर गोली चला दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनके पास का स्वर्ण और दुकान के बिक्री की नगद राशि लूट ली है.
हालांकि स्वर्ण और नगद राशि कितनी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश इलमास नगर की ओर फरार हो गए. गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने स्वर्ण व्यवसायी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.