समाजसेवी मम्मीजी फ्री बोर्डिंग स्कूल में फ्रांस के कौंसल जनरल का किया गया भव्य स्वागत

Gaya Desk – बोधगया मे कोलकाता में फ्रांस के कौंसल जनरल दिदिएर टल्पाईन अपने प्रेस व राजनयिक संपर्क अरिजीत रॉय चौधरी के साथ बोधगया पहुंचे है. बोधगया पहुंचने पर उन्होंने फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ जेने परे उर्फ़ मम्मीजी द्वारा संचालित मम्मीजी फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा किया गया है. स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया हैं. इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर टल्पाईन का स्वागत किया गया है. इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टल्पाईन ने मम्मी द्वारा बोधगया में रहकर यहां की असहाय व गरीब महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की. मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा उनके स्वागत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फ्रांसीसी समाजसेविका मम्मी जी ने उनके आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी दी. इस दौरान समाजसेवी मुन्ना पासवान ने बताया कि मम्मी जी द्वारा संचालित संस्था लगातार गरीबों व असहायों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. मौके पर संस्था की लेखपाल रानी सिंह सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र उपस्थित थे. जानकारी हो कि फ्रांस के कौंसल जनरल ने अपने बोधगया प्रवास के दौरान मंगलवार को विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का भी परिभ्रमण किया.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़