CHHAPRA DESK – एक तरफ जहां पूरा देश नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन को लेकर विशेष तैयारी में जुटा है, वहीं किसी मनचले युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाना समाज के लिए कोढ़ है. लेकिन, ऐसा ही एक मामला छपरा से सामने आया है. हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने किशोरी की शिकायत के बाद दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दुष्कर्मी जनता बाजार थाना क्षेत्र के धनेश छपरा गांव निवासी ओम कुमार राय बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी साइकिल से मेला घूम कर लौट रही थी तभी जनता बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में मौजूद उस मनचले युवक के द्वारा किशोरी को जबरन पकड़ लिया गया और उसे उठाकर खेत में ले जाकर उसके साथ मुंह काला किया गया. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. जिसके बाद वह किशोरी किसी तरह देर रात्रि तक अपने घर पहुंची और पूरी कहानी घरवालों को बताई.
जिसके बाद घरवालों ने इस बात की सूचना जनता बाजार थानाध्यक्ष को दी. वहीं थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद टेस्ट के लिए देर रात्रि उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार कि अल सुबह तक दोनों का मेडिकोलीगल टेस्ट किया गया. जिसके बाद गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. वहीं किशोरी का बयान दर्ज कर पुलिस ने उसे घर वालों को सौंप दिया है.