समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दी गोपालगंज को 28 योजनाओं की सौगात

समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दी गोपालगंज को 28 योजनाओं की सौगात

GOPALGANJ DESK – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गोपालगंज के सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में समाधान यात्रा के दौरान पहुंचे, जहां जिला प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार तथा कुचायकोट के विधायक पप्पू पांडेय, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह सहित जदयू के तमाम जिले के बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा पूर्व से निर्धारित 28 योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें सिपाया के नवनिर्मित तीनों भवनो का भी उद्घाटन किया गया और जीविका दीदियों से उन्होंने मुलाकात की.

जीविका दीदियों के द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टॉल का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. वहीं बगल के बस्ती में मुख्यमंत्री पहुंचे जहां स्थानीय लोगों से उन्होंने मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना. मुख्यमंत्री के साथ ही बिहार के मुख्य सचिव और कई विभागों के सचिव भी मौजूद रहे तथा पुलिस महानिदेशक और सारण क्षेत्र के तमाम वरीय पदाधिकारी और गोपालगंज जिला प्रशासन की तरफ से डीएम, एसपी, डीडीसी सहित तमाम जिले के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान नवनिर्मित भवन के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कौन सी 28 योजनाओं का उद्घाटन हुआ है

जिले के जिन 28 योजनाओं का उद्घाटन हुआ है. उसमें मुख्य रूप से हथुआ में 3 करोड़ 70 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित स्वास्थ्य विभाग का हथुआ प्रखंड में 50 बेड का अस्पताल भवन, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक सिपाया का भवन, गोपालगंज में तीन बालक छात्रावास 300 क्षमता वाले एवं दो बालिका छात्रावास, 200 क्षमता वाले, पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड कटेया और पंचदेवरी में निर्मित पंचायत सरकार भवन जो क्रमश: एक करोड़ 22 लाख 78 हजार 900 एवं एक करोड़ 22 लाख 5 हजार तीन सौ की लागत से बना है.

गोपालगंज प्रखंड के जिला पंचायत संसाधन केंद्र, गोपालगंज जो 5 करोड़ 20 लाख 79400 की लागत से निर्मित है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रखंड कुचायकोट में एनएच -28 से चक हंसना तक निर्मित सड़क, लागत एक करोड़ 18 लाख 43 हजार 896, रामायण सिंह के बथान से बरनैया गोखुल, पांण्डेय टोला तक निर्मित सड़क लागत 3480541, एल -36 खाड़ देउरवॉ से एल 0 36 अधमौली तक निर्मित सड़क लागत 61 लाख 53 हजार 825, पी एम जी एस वाई पथ से सोनहुला चंद्रभान तक निर्मित सड़क लागत 7021238, एनएच -28 से पोखरभिंडा से भोभी चक भाया बरई टोला तक निर्मित सड़क लागत 9635145,

बैदौली पीच पथ से हरिजन टोला नया बस्ती निर्मित सड़क लागत 81 लाख 37 हजार 47, प्राथमिक विद्यालय दलया पीच पथ से अहिरटोला नया बस्ती तक निर्मित सड़क लागत 5150637, प्राथमिक विद्यालय बुद्धि पीच पथ से बुद्धि तक निर्मित सड़क लागत 5990134, डोरापुर भूवाला एम एम जी एस वाई हाता का टोला रोड से उचकागांव डोरापुर तक सड़क निर्माण लागत 50 लाख 26 हजार 296, एल 49 से रघुआ हाई स्कूल पी एम जी एस वाई रोड से एकडेगा तक निर्मित सड़क लागत 13631565, वही पशुपालन विभाग का प्रखंड उचकागांव में निर्मित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परसौनी खास लागत 7602000, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विजयीपुर प्रखंड में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई मझौलिया,

विजयीपुर लागत 700000, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई नौतन विजयीपुर लागत 700000, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई जादोपुर शुकुल प्रखंड गोपालगंज लागत 700000, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बरीराय भान प्रखंड हथुआ, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई खजूरी कुचायकोट, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई रामपुर माधव कुचायकोट, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई मगहिया पंचदेवरी, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई गणेश डुमर प्रखंड फुलवरिया, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई करस घाट प्रखंड सिधवलिया अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई दहीभत्ता प्रखंड उचकागांव, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई विदेशी टोला प्रखंड थावे और अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई जगमलवा प्रखंड थावे प्रत्येक 7 लाख से निर्मित है.

इस प्रकार कुल 28 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गोपालगंज बाढ़ प्रभावित इलाका है. हम यहां तो बराबर आते जाते रहते हैं. बाकी तो काम हो ही रहा है और जो काम बच गया है उसको भी पूरा करेंगे. शराब को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले गोपालगंज बॉडर इलाका तो है लेकिन काम तो हो ही रहा है. उसके लिए हम तो शुरू से करते आ रहे हैं.

साभार – आलोक कुमार

Loading

32
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़