GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले में समाधान योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में की जा रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थल भ्रमण किया गया. सिपाया स्थित इंजिनीयरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का भ्रमण कर पदाधिकारियों से विचार विमर्श के पश्चात् आवश्यक सुविधाओं, रंग रोगन, साफ-सफाई, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निश्चित अवधि में पूर्ण तैयारी करने के निदेश दिये.
तदोपरान्त पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर वहां पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल और वहां के सौन्दर्यीकरण, पार्क निर्माण, तालाब, पार्किग स्थल, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बैरीकेटिंग आदि व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. वहीं डीएम नें सिपाया फार्म मे निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल और सेफ हाउस का भी स्थलीय निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों को देखा और आवश्यक निदेश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिये.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनेज कुमार रजक, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह स्थापना उप समाहर्ता बिरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता राधाकान्त, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हथुआ नरेश कुमार, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निंग कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचायकोट वैभव शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी मौजूद थे.
साभार : आलोक कुमार