समारोह पूर्वक मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ; छपरा को मिलेगा राज्य स्तर पर बेस्ट एईआरओ और बेस्ट बीएलओ अवार्ड

समारोह पूर्वक मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ; छपरा को मिलेगा राज्य स्तर पर बेस्ट एईआरओ और बेस्ट बीएलओ अवार्ड

CHHAPRA DESK – 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. लोकतंत्र के इस महापर्व पर मुख्य समारोह समाहरणालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. उक्त जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दिया. उन्होंने बताया कि ‘वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम पर समारोह को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा होंगे. जबकि डीडीसी अमित कुमार, एडीएम डॉ गगन समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर सभी दस विधानसभा क्षेत्रों से बेहतर कार्य करने वाले एक-एक बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. जिनमें एकमा के भीम कुमार रजक, मांझी के शत्रुघ्न साह, बनियापुर के रमेश कुमार राम, तरैया के धर्मेंद्र कुमार सिंह, मढ़ौरा के शशि रंजन, छपरा के ओम प्रकाश, गरखा के गणेश कुमार, अमनौर के दिनेश कुमार विद्यार्थी, परसा के आलोक कुमार और सोनपुर के सुनील कुमार राय आदि शामिल हैं.

डीवाईईओ श्री एकबाल ने बताया कि इस बार का राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला के लिए इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है कि राज्य स्तर पर बेस्ट एईआरओ और बेस्ट बीएलओ का अवार्ड प्राप्त होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने बेस्ट एईआरओ के लिए छपरा सदर के बीडीओ आनंद कुमार विभूति को चयनित किया है. जबकि बेस्ट बीएलओ के रूप में छपरा सदर के ही बूथ संख्या 216 आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा उत्तरी भाग के बीएलओ शिक्षक मनोज कुमार को चुना गया है. श्री एकबाल ने बताया कि इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग एक गाना ‘मैं भारत हूं’ की लॉन्चिंग करेगा. वहीं लोगों में जागरूकता के लिए दो जागरूकता रथ भी रवाना किया जाएगा.

Loading

32
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़