Chhapra Desk – सरण पुलिस ने परसा थाना अंतर्गत सीएसपी लूट कांड का उद्भेदन करते हुए अपराध कर्मियों के पास से दो देसी पिस्टल एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास सीएसपी से लूटे गए रुपयों में से ₹5000 नकद भी बरामद किए गए हैं. सारण एसपी संतोष कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना अध्यक्ष एवं एसआईटी की टीम के संयुक्त अभियान के दौरान प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा के मुख्य गेट के समीप से चार अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में जिले के परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी अभिषेक कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव निवासी भूलन कुमार मांझी उर्फ धीरज कुमार मांझी, डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी सूरज कुमार सिंह एवं खोजौली गांव निवासी उज्जवल गिरी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ परसा, अवतार नगर, गड़खा एवं डेरनी थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ ₹5000 नकद बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उक्त अपराध कर्मियों के द्वारा परसा, अवतार नगर, गड़खा एवं डेरनी थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं.
उक्त अपराधियों के द्वारा ही परसा थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक से ₹400000 लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वही गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा क्षेत्र में कारित की गई अन्य अपराधिक घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल एवं ₹5000 नकद भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.