“सर! पापा दही बेचकर शराब पी जाते हैं – मेरा एडमिशन करा दीजिए मैं आईएएस बनना चाहता हूं” उस बच्चे ने नीतीश से और क्या कहा…..?

Chhapra Desk – ‘सर! पापा दही बेचकर शराब पी जाते हैं। मेरा एडमिशन करा दीजिए।’ मैं आईएएस बनना चाहता हूं. यह शब्द उस बच्चे के थे जो छठी क्लास में पढ़ने के बावजूद पांचवी क्लास के 40 बच्चों को पढ़ा कर अपने पढ़ाई का खर्च निकालता है. विदित हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्नी की पुण्यतिथि पर अपने गांव कल्याण बीघा पहुंचे थे. अचानक उनके सामने अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. एक 11 साल का बच्चा हाथ जोड़कर उनके सामने गुहार लगाने लगा.

6वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने मुख्यमंत्री से सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई और हाथ जोड़ कर कहा, ‘सर! सुनिए न प्रणाम… भीड़ से आई बच्चे की आवाज सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए. CM पीछे मुड़े और सोनू की समस्या सुनी.उसने कहा कि उसके पिता रणविजय यादव दही बेचने का काम करते हैं और दही बेचकर शराब पी जाते हैं.

मैं जो पढ़ाकर पैसा लाता हूं, वो सब खत्म हो जाता है, सरकारी स्कूल में सर को कुछ नहीं आता है. अगर सरकार हमें मदद करे तो मैं भी पढ़ लिखकर IAS-IPS बनना चाहता हूं. बता दें कि सोनू 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है. वहीं, इस छोटे से बच्चे के हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए. बच्चे की बात सुन मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़