सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने हथियारों और उपकरणों के विषय में विधार्थियों को दी जानकारी

Chhapra Desk – सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी, गया के कमांडेंट एचके गुप्ता की उपस्थिति में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में देश की हिफाजत-देश की सुरक्षा की थीम पर मंगलवार को हथियार प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन बोधगया के दुबहल स्थित पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम एसके मिश्रा, डॉयरेक्टर डीपीएस के द्वारा एच के गुप्ता कमांडेंट एवं अमोद, उप कमांडेंट को सम्मानित किया गया.

तदुपरांत एच के गुप्ता कमांडेंट द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया एवं राष्ट्र की सुरक्षा में ससीब की भूमिका से अवगत कराया. उन्होने यह भी बताया कि स सी ब का उद्भव 1963 में हुआ एवं अभी इंडो-नेपाल एवं इंडो-भुटान की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में अपने कर्तव्यों का बखुबी पालन कर रहे है. उन्होने छात्रों को संबोधित कर उन्हें सुरक्षा बलों में आने के लिए प्रेरित किया.

प्रदर्शनी के दौरान सभी छोटे-बड़े हथियारों के अलावा ऑपरेशन में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया, जिसे छात्रों ने काफी सराहा. हथियारों औरउपकरणों के बारे में उपनिरीक्षक शिवजी लाल एवं हेड कांस्टेबल संजीत कुमार ने जानकारी दी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़