Chhapra Desk – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने हेतु संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने लगातार दूसरे दिन रेवती विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. जनसंपर्क के दौरान घर घर जाकर पार्टी के किए गए कार्यों को बताया गया. रेवती विधानसभा क्षेत्र के भटवलिया में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुंवर के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया.
विगत दिनों बैरिया विधानसभा के कई क्षेत्रों में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ला जी के पक्ष में मतदान हेतु जनसंपर्क किया गया एवं कार्यालय में कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई. उत्तर प्रदेश के देवरिया मार्ग तिवारी खंड में दुकानदारों के बीच जनसंपर्क किया गया वहीं यूपी के बलिया एनएच 31 पर टोला शिवनराय में जनसंपर्क किया गया.
वरुण प्रकाश ने कहा कि इस बार यूपी में उन लोगों का जोश खरोश देखकर यह स्पष्ट है कि फिर से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है. यूपी की जनता मन मिजाज बना चुकी है कमल का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जीत आ रही है. यूपी की जनता से सरकार ने जो वादा किया था उसको पूरा किया है. इस बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी में बनेगी.
इस अवसर पर उपेंद्र कुंवर, ऋषिकेश भट, महावीर भट, अर्जुन भट, शिवानंद शर्मा, लालजी सहनी, अमित कुमार गुप्ता, सुनील पाल, संजय कुमार पाल, पंकज कुमार साह, राजकुमार बबलू, कौशल कुमार, नवीन कुमार मुन्नू, विकास बाबा, ट्विंकल सौरभ आदि उपस्थित थे.