साइकिल सवार ने ट्रेन में मारी टक्कर तो पहुंच गया पीएमसीएच उसके बाद…

साइकिल सवार ने ट्रेन में मारी टक्कर तो पहुंच गया पीएमसीएच उसके बाद…

CHHAPRA DESK – छपरा-मांझी रेलखंड स्थित रिविलगंज रेलवे स्टेशन स्थित सेमरिया गांव के समीप साइकिल सवार एक युवक ने ट्रेन में टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर से हड्डी का एक टुकड़ा गायब हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से जख्मी साइकिल सवार युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सिरसिया गांव निवासी सेराज अली का 20 वर्षीय पुत्र गुल मोहम्मद बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह सेमरिया गांव स्थित रेलवे लाइन के साथ साइकिल चला कर जा रहा था. जहां, उसके द्वारा रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रेन में टक्कर मार दी गई. जिसके बाद साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह ट्रेन की टक्कर के बाद फेंका गया.

जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि उस युवक के सिर के फटने के साथ ही हड्डी का एक टुकड़ा टूट कर गायब हो चुका है. उसकी स्थिति नाजुक है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़