साइबर अपराधियों ने ग्रामीण महिला के खाते से उड़ाए ₹97 हजार

साइबर अपराधियों ने ग्रामीण महिला के खाते से उड़ाए ₹97 हजार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तकीना गांव में साइबर अपरधियों ने एक अनपढ़ महिला खाताधारी के खाते से 97 हजार रुपए उड़ा दिज हैं. पीड़ित महिला खाताधारी स्थानीय ताकीना गांव निवासी बच्चा राय की पत्नी गीता देवी बताई गई हैं. पीड़ित महिला का मढ़ौरा एसबीआई के असोइयां स्थित सीएसपी में खाता सांख्या 35495368038 हैं. यह मामला सामने तब आया जब खाताधारी ने बैंक से पासबुक प्रिंट कराया और उसमें राशि नहीं थी.

कुल 97 हजार रुपए की निकासी 02 नवंबर 2021से 11अक्टूबर 2022 के बीच 12 ट्रांजेक्शन के जरिए की गई है. पीड़ित महिला ने बैंक और थाने में इसकी शिकायत कर सी एस पी संचालक पर आरोप लगाया है. लेकिन उक्त शिकायत पर थाना पुलिस ने संज्ञान नहीं लेकर उस महिला को साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराने को कहा है. इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि वह सीएसपी संचालक को ही अपना पासबुक देकर जमा निकासी किया करती थी और उनके सीएसपी संचालक की मिलीभगत से कि उसके खाते से ₹97000 की निकासी की गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़