CHHAPRA/SIWAN/GOPALGANJ DESK – कोर्ट के निर्देश के बाद जेपीविवि में कार्यरत सामंजित कर्मियों के मामले में विवि प्रशासन सक्रिय होता नजर आ रहा है. कुलपति प्रो फारूक अली द्वारा विगत दिनों सभी अंगीभूत कॉलेजों से उनके यहां कार्यरत सामंजित कर्मियों की डिटेल मांगी गई थी. जिसके बाद कॉलेजों द्वारा अपने यहां कार्यरत सामंजित कर्मियों की डिटेल की तलाश के साथ ही विवि को इसकी जानकारी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर शनिवार को कुलपति द्वारा प्राचार्यो के साथ वर्चुअल मीटिंग भी किया गया. जिसमें जेपीविवि में कुल 143 सामंजनकर्मियों की बात कही जा रही है.
बताते चलें की कोर्ट में इस मामले को लेकर आगामी 18 अप्रैल को सुनवाई होनी है. जिसमें कोर्ट के आदेश का विवि द्वारा क्रियान्वयन संबंधी जानकारी विवि के रजिस्ट्रार को सदेह उपस्थित होकर देनी है. ऐसे में विवि प्रशासन ने आगामी 5 अप्रैल तक सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से उनके यहां कार्यरत सामंजित कर्मियों की डिटेल उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं कोर्ट के निर्देश के बाद विवि प्रशासन ने प्राचार्यों से अविलंब उनके यहां कार्यरत सामजित कर्मियों की डिटेल उपलब्ध कराने का फरमान जारी कर दिया है.
ऐसे में डिटेल जुटाने में प्राचार्य समेत संबंधित कॉलेज के कर्मियों के पसीने छुट रहे हैं. बताते चलें कि वर्ष 2019 में विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो हरिकेश सिंह द्वारा ऐसे सभी कर्मियों की सेवा को अवैध बताते हुए उनके कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया था. जिसके बाद थोड़े प्रतिरोध के बाद ज्यादातर कर्मी जीवन यापन के लिए दूसरे काम-धंधे में लग गए. वहीं करीब 96 कर्मी कुलपति के आदेश के खिलाफ कोर्ट चले गए थें. उधर लंबा समय होने के कारण कॉलेज प्रशासन के समक्ष सामंजन कर्मियों की डिटेल की तलाश एक बड़ी समस्या बन गई है.
प्राचार्य इसको लेकर हलकान हैं. वर्चुअल मीटिंग में सीसीडीसी प्रो. हरिश्चंद, फायनांस एडवाइजर एके पाठक, रजिस्ट्रार डॉ सरफराज अहमद, लॉ ऑफिसर प्रो आरडी राय, आईटी इंचार्ज डा. धनंजय आजाद, परीक्षा सहायक गिरिधर गोपाल आदि जहां विवि में उपस्थित रहे. वहीं वर्चुअल मीटिंग में डा अशोक कुमार, प्रो सुशील श्रीवास्तव, डॉ केके बैठा, डॉ केपी श्रीवास्तव समेत अन्य कॉलेजों के प्राचार्य व डिपार्टमेंट हेड उपस्थित रहे.
11 कॉलेजों ने अब तक दी है डिटेल
जेपीविवि के पीआरओ प्रो हरिश्चंद की माने तो अभी तक कुल 11 कॉलेजों के द्वारा सामंजनकर्मियों की संख्या व अन्य डिटेल बताया गया है. जिसमें राजेन्द्र कॉलेज एवं राम जयपाल कॉलेज छपरा में क्रमश: 23-23, गंगा सिंह कॉलेज छपरा में 12, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा में 4, पीसी साइंस कॉलेज छपरा में 9, महेन्द्र महिला कॉलेज सीवान में 15, आरबीजीआर कॉलेज सीवान में 2, वाईएन कॉलेज दिघवारा में 21, बीपीएस कॉलेज भोरे गोपालगंज में 11, एचआर कॉलेज अमनौर सारण में 7 कर्मियों का नाम शामिल हैं.