सारण : अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra Desk – अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिले के मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बलुआ टोला शिव मंदिर के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर शहीदों के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर राजद विधायक पुत्र हाईकोर्ट अधिवक्ता रितुराज सिंह, दारोगा राजेश रंजन, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरों व वीरांगनाओं ने हस कर अपनी शहादत दे दी. उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत अधूरा है. उसे पूरा करने के लिए शहीदों के उद्देश्य पर चलना आवश्यक है. यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि भी होंगी. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, शहीद भगत सिंह अमर रहें, शहीद राजगुरु अमर रहें, शहीद सुखदेव अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीदों का सम्मान रहेगा आदि के नारे से पूरा गांव गूंज उठा. वहीं मढ़ौरा प्रखंड के मुबारक पुर बाजार स्थित रामजी प्रसाद नगर में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का 92वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया. आयोजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं बिहार राज्य किसान सभा की मढ़ौरा इकाई की और से किया गया. अध्यक्षता मुजफ्फर अली कर रहे थे.

समारोह के पूर्व भगत सिंह के तैल चित्र के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी भी किया गया. जिसमें कार्यकर्ता भगत सिंह अमर रहे, पूंजीवाद हो बर्वाद, समाजवाद जिन्दावाद, कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा, मजदूर किसान एकता जिन्दावाद, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, आपस मे है भाई भाई का नारा लगाते हुए बाजार के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे. प्रभात फेरी का नेतृत्व रामबाबू सिंह, संजय कुमार सिंह, भरत राय कर रहे थे. समारोह का आगाज शहीदे आजम के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.


समारोह का उद्धघाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह ने किया. उन्होंने सरदार भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान क्रांतिकारी बताया. आगे कहा कि वे साम्प्रदायिक सद्भाव, धर्म निरपेक्षता एवं शोषण विहीन समाज की स्थापना के प्रबल हिमायती थे. उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें किसान मजदूर, छात्र, नौजवानो को संगठित कर तीव्र संघर्ष के राह पर चलने की जरूरत है. शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भगत सिंह के विचारों को अपनाना होगा. अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भगत सिंह ने अपने जीवन को कुर्बान कर हिन्दुस्तान के युवा वर्ग को आजादी के लिए अनुपप्राणीत किया. समारोह को इतिहासकार प्रो भूपेश प्रसाद , डॉ रवींद्र प्रसाद, प्रो रजाक हुसैन, संजय कुमार सिंह, भरत राय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अजीत कुमार विकास कुमार, अविनाश कुमार, संजय प्रसाद यादव, बीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, विनय कुमार, अशोक कुमार यादव ने भी संबोधित किया और शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़