CHHAPRA DESK – सारण एसपी डॉ गौरव मंगला बेहतर पुलिसिंग को लेकर सर्वदा प्रयास में रहते हैं. उनके द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सहायक अवर निरीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को जांच उपरांत बर्खास्त किया गया है. अर्थात उनकी पुलिस की नौकरी अब हमेशा के लिए चली गई. उनकी इस बड़ी कार्रवाई के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड चल रहे थे और उन पर लगे आरोप को सत्य पाए जाने के बाद एसपी के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचों को बर्खास्त किया गया है. बर्खास्त किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम, सिपाही 863 विकास कुमार एवं पीटीसी 724 विशाल कुमार. शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि विभाग के दोषी पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर उनके द्वारा समुचित कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में पांच पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध गंधीर आरोप प्रमाणित होने के आलोक में उन्हें सेवा से तत्काल बर्खास्त किया गया है. जिसमें शराब कारोबारियों से सांठगांठ में हरेंद्र पासवान, बालू माफियाओं से सांठगांठ में अशोक कुमार सिंह,
ट्रकों से अवैध वसूली में उमेश राम एवं पीटीसी 724 विशाल कुमार तथा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही 863 विकास कुमार को जांच उपरांत बर्खास्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कदाचार में लिप्त अथवा निष्क्रिय पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी.