Chhapra Desk- सारण एसपी संतोष कुमार ने भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पुअनि संजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिले के अन्य दो पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है. एसपी के द्वारा एक साथ तीन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई के कारण पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि पुलिस निरीक्षक- सह- थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना द्वारा प्रतिवेदन समर्पित कर सूचित किया गया कि भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पु अ नि संजीव कुमार बिना किसी सूचना के थाना से अनुपस्थित हैं तथा पूर्व से पु अ नि संजीव कुमार द्वारा कांडो/वारंट/कुर्की के निस्पादन, थाना के सिरिस्ता कार्यों, अन्य कार्यों एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि कार्यों में रुचि नहीं लेने तथा अवैध कार्यों में संलिप्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी.
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पु अ नि संजीव कुमार के द्वारा अपने कर्तव्य के निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर को पु अ नि संजीव कुमार के क्रियाकलापों, अवैध कार्यों में संलिप्तता एवं संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में गहराई से जांच कर अविलंब प्रतिवेदन की मांग की गई है.
वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रात्रि में सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के क्रम में जलालपुर थाना में ओ ० डी ० ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त स० अ० नि० उमाकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण समर्पित किया गया , जिसे असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पु० अ० नि० रामयश राय , थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण पु० अ० नि० रामयश राय , थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना को एक निंदन की सजा दी गई तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया.