Chhapra Desk – सारण एसपी संतोष कुमार ने 1 सप्ताह पूर्व जिले के मढौरा थाना क्षेत्र स्थित पटेढ़ा जलाल गांव से हुई डकैती मामले का उद्भेदन करते हुए डकैत गिरोह के सरगना टिंकू शर्मा सहित पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में पिस्टल एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी श्री कुमार ने बताया कि जिले के मढौरा थाना अंतर्गत पटेढ़ी जलाल गांव में विगत 20 फरवरी की रात्रि बाइक सवार हथियारबंद डकैतों ने फायरिंग कर लालू राय के घर पर डाका डालकर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में छानबीन प्रारंभ की गई. जिसके बाद पुलिस ने जिले के मोस्ट वांटेड अपराध कर्मी टिंकू शर्मा सहित उसके गिरोह के पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं 22 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस दौरान डकैती के रूपये में से ₹2700, एक मोबाइल, 1 जोड़ी पायल के साथ अन्य लूट कांडो के 14 मोबाइल एवं डकैती में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में गोपालगंज के भी दो अपराधी हैं शामिल
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि डकैतों का सरगना गिरफ्तार टिंकू शर्मा जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढी जलाल का रहने वाला है. वही उसके साथ गिरफ्तार अन्य अपराधियों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी रविंद्र राउत, बाबू के असोईया गांव निवासी अजीत राउत एवं गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपहा गांव निवासी मेराज अंसारी तथा सुगवनिया गांव निवासी शहीद आजम शामिल है. एसपी ने बताया कि उक्त डकैती कांड का उद्भेदन करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.