CHHAPRA DESK – सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बेहतर पुलिसिंग को लेकर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की है. जिसमें अनेक पुलिस अवर निरीक्षकों को थानेदारी सौंपी गई है. वहीं कुछ थानाध्यक्षों को दूसरी बार दूसरे थाने की कमान सौंपी गई है. कोपा थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पुअनि लालबाबू प्रसाद को बनाया गया है. वही खैरा थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पुअनि प्रीति राज को बनाया गया है.
जबकि रसूलपुर थानाध्यक्ष के पद पर गड़खा थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि प्रभात कुमार को नियुक्त गया है. जबकि डेरनी थाना अध्यक्ष पुअनि राजीव कुमार को मशरक थाना अध्यक्ष बनाया गया है. वही गौरा ओपी अध्यक्ष सुभाष पासवान को, तरैया थाना अध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार (मशरक थाना के ऊपर थानाध्यक्ष) को, परसा थाना अध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार को, दिघवारा थाना अध्यक्ष पुअनि सुजीत कुमार चौधरी (अमनौर थानाध्यक्ष) को, डेरनी थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी को, अकिलपुर थानाध्यक्ष पुअनि नित्यानंद सिंह (गौरा ओपी अध्यक्ष) को,
अमनौर थाना अध्यक्ष पुअनि अमरेंद्र कुमार (तरैया थाना अध्यक्ष) को, हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष पुअनि कुंदन तिवारी को, नगरा ओपी अध्यक्ष पुअनि मनीष कुमार को तथा यातायात थाना के अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार को यातायात थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति थानाध्यक्ष नगरा ओपी अध्यक्ष पुअनि शिवनाथ राम को बनाया गया है..थाना की कमान सौंपी गई है मसरख थाना अध्यक्ष ध्वनि प्रभात कुमार को बनाया गया है.