CHHAPRA DESK – सारण एसपी ने बालू लदे वाहनों से वसूली में नगरा ओपी प्रभारी, अपर थानाध्यक्ष एवं चौकीदार को निलंबित किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि उनके द्वारा दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में उक्त पुलिसकर्मियों का स्थानीय कैफे संचालक अफसर अली के साथ बातचीत का एक ऑडियो वीडियो क्लिप वायरल हुआ.
जिसमें बालू लदे ट्रकों को रोककर ऑनलाईन ट्रॉजेक्शन के माध्यम से अवैध पैसा वसूली की बात प्रतीत हो रही है. उनका ऑडियो विडियो क्लीप का प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में नगरा गोपी के तत्कालीन प्रभारी पु०अ०नि० शिवनाथ राम, नगरा ओपी अपर थानाध्यक्ष, पृ०अ०नि० निरंजन कुमार एवं नगरा ओपी के चौकीदार रोशन मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
साथ ही उनके विरुद्ध खैरा / नगरा ओपी अन्तर्गत प्राथमिकी संख्या – 231 / 23 दर्ज की गई है. इस मामले में एसपी ने बताया कि अगर किसी पुलिस पदा० / कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि का Audio/Video उपलब्ध होने पर वे उनके मो0- 34316822989 पर प्रेषित कर सकते हैं. सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान सौ प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.