Chhapra Desk- सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार अपराध नियंत्रण एवं रात्रि गश्ती पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में उनके द्वारा ने रात्रि गश्ती के दौरान छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर एक पुलिस पदाधिकारी एवं पांच पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाया. जिसको लेकर एसपी ने उन्हें सम्मानित किया है. एसपी के द्वारा यातायात थाना के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं नगरपालिका चौक पर रात्रि पैदल गश्ती में मुस्तैद पाये गए 01 पुलिस पदाधिकारी एवं 05 पुलिसकर्मियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया.
वहीं एसपी के निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों एवं अपराधकर्मियों की गिरफतारी तथा शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण एवं निर्माण पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने को लेकर जिला पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. इस विशेष अभियान में कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 4 ट्रेक्टर, 1 मोबाइल, 2 गैस सिलेण्डर, 1 गैस चूल्हा, 1 साईकिल एवं 570 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. वहीं सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 19 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 23,00 लीटर कच्चा शराब, पाश को विनष्ट किया गया.