सारण एसपी ने विभिन्न थानों के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

सारण एसपी ने विभिन्न थानों के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

CHHAPRA DESK – सारण संतोष कुमार ने जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सन्तरी ड्यूटी पर चौकस सिपाहियों व CCTNS कार्य तत्परतापूर्वक कर रहे कर्मियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया.औचक निरीक्षण के क्रम में मढ़ौरा थाना में दिवा गस्ती पदाधिकारी के कर्तव्य से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने की स्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी. इस हेतु संबंधित पदाधिकारी पुलिस सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार मंडल के संबंध में जांच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना को निर्देशित किया.

अग्रेतर निरीक्षण के क्रम में तरैया थाना के द्वितीय OD पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह थाना पर उपस्थित नहीं पाए गए, पर कुछ समय बाद हीं उपस्थित होकर जरुरी कार्य हेतु निकलने की बात बताई गई. इस हेतु ओडी पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, तरैया थाना से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है.


इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पानापुर थाना एवं मशर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. संतरी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात तरैया थाना एवं पानापुर के सिपाहियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. वहीं तरैया थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही एवं कार्यपालक सहायक तथा पानापुर थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही को तत्परतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते पाए जाने पर कैश रिवॉर्ड से पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पुरस्कृत किया गया.


इस दौरान विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों/चौकीदारों तथा थानाध्यक्ष को अनुसंधान, अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती-चेकिंग, आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने, आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, आगंतुकों के आवेदन की रिसिविंग देने व आगंतुक पंजी में संधारण सहित मामलों के त्वरित, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से निष्पादन हेतु अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ हीं इस दौरान विभिन्न थानों में CCTNS के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़