सारण का लाल सचिन नौ सेना में बना सब लेफ्टिनेंट

सारण का लाल सचिन नौ सेना में बना सब लेफ्टिनेंट

CHHAPRA Desk- भारतीय नौ सेना प्रशिक्षण केंद्र एझिमाला में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. भारतीय नौ सेना के अकादमी (आईएनए ) में अंतिम पग भरते ही सारण के लाल सचिन पांडेय भारतीय नौ सेना का हिस्सा बन गए. भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम’, आईएनए गीत पर कदमताल करते  कैडेट सचिन पांडेय  ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे. इसके बाद सचिन नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए. सचिन ने प्रतिष्ठित यूपीएससी के माध्यम से सर्विस सलेक्शन बोर्ड से 2018 की परीक्षा में पूरे देश भर में बेहतर रैंक हासिल किये थे। शहर के छोटा ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली निवासी दवा के कारोबारी विजया नंद पांडेय व गृहिणी आशा देवी के पुत्र का पासिंग आउट परेड शनिवार को हुआ.

स्वर्गीय ब्रजकिशोर पांडे व निर्मला देवी के होनहार पौत्र सचिन शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उसकी प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा छपरा शहर के होली क्रॉस स्कूल में हुई. उसके बाद सैनिक स्कूल विशाखापट्टनम मैं सचिन का नामांकन हुआ. सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही सचिन में देश प्रेम की ललक जगी और भारत मां की सेवा के लिए सैन्य क्षेत्र में जाना अपनी प्राथमिकता सुनिश्चित की. सैनिक स्कूल से ही 12वीं परीक्षा पास करने के बाद सचिन प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक कर लिया. सब लेफ्टिनेंट बनने पर सचिन ने कहा कि  देश सेवा में जाने का जज्बा बचपन से ही था. सपना यथार्थ रूप ले लिया. उसने कहा कि यदि आज दादाजी जिंदा रहते तो खुशी दुगनी होती.

हालांकि उसे इस बात की खुशी है कि दादी अभी जीवित है और वह हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरित करती थी. पालन- पोषण में भी दादी की अहम भूमिका रही. सचिन ने अपने दिवंगत चाचा स्वर्गीय पंकज पांडे को भी नमन किया है. ब्रह्मपुर निवासी सचिन के सब लेफ्टिनेंट बनने की खुशी  का साक्षी बनने के लिए माता-पिता भी पैंनुर पहुंचे थे. शनिवार को जैसे ही सचिन पासिंग आउट परेड में शामिल हुए माता- पिता खुशी से झूम उठे. माता-पिता ने कहा कि बेटे ने अपने परिश्रम के बल पर घर- गांव का नाम रोशन किया है.

परेड के बाद होने वाली पीपिंग सेरेमनी में माता-पिता ने  कैडेट्स सचिन के कंधों बैज लगाया तो खुशी का ठिकाना नहीं था.माता-पिता ने कहा कि देश सेवा के लिए बेटे को भेज कर काफी आनंद का अनुभव रहा है./भारत माता की रक्षा के लिए बेटा अब अधिकारी के तौर पर अग्रणी भूमिका निभाएगा. मुहल्ले के छोरा को  सब लेफ्टिनेंट बनने पर लोगों में भी खुशी का माहौल है. सब लेफ्टिनेंट बनने के बाद सचिन पांडेय ने कहा की आज जो कुछ भी हूं ,उसमें घर -परिवार का अहम स्थान है. अपने बड़े पापा व छपरा कलेक्ट्रेट के आपदा शाखा के लिपिक नित्यानंद पांडेय को याद करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं.

बड़े पापा हमेशा कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहते थे. उन्होंने युवाओं से कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. सचिन के भाई सौरव, अमृत,सुमित, अर्पित, आयुष व बहन अंजली, निकी, छोटी ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि भाई ने घर-परिवार को इतराने का मौका दिया है. वही मोहल्ले के लोगों ने भी कहा है कि सचिन ने एक छोटे से कस्बे को खुश होने का अवसर दिया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़