सारण का वांटेड कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र नट चढा पुलिस कज हत्थे ; लूट, डकैती व चोरी के आधा दर्जनभर कांडो में थी पुलिस को तलाश

Chhapra Desk – सारण पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वांटेड कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी तब हुई जब वह चोरी की मोटरसाइकिल से देशी शराब लेकर दयालपुर चौक की तरफ जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा व्यरित कार्रवाई करते हुए मढौरा थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास सधन वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी क्रम में छपरा की तरफ जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया,

जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये मोटरसाईकिल सवार की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट के रूप में की गई. जिसके बाद उसके पास से चोरी की 01 मोटरसाइकिल तथा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

जिसमें मढ़ौरा थाना कांड संख्या-251/22 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट द्वारा पूछताछ में विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़