सारण की भूमि से बाबू वीर कुंवर सिंह का आत्मीय लगाव था : वन एवं पर्यावरण मंत्री

Chhapra Desk – बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी हेतु छपरा के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कही. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का नाता सारण से आत्मीय रहा है. सारण के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह के आह्वान पर उनका बढ़-चढ़कर साथ दिया और अपने प्राणों की आहुति भी दी है. आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरा के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म स्थली पर विजयोत्सव मनाया जाना है.

जिसके उपलक्ष्य में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है. सारण के लोगों को एक बार फिर बाबू वीर कुंवर सिंह के सम्मान को बढ़ाने के लिए इस रैली में आमंत्रित करने के लिए वह छपरा आये हैं. उन्होंने कहा कि यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी. यह रैली गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी. सभी लोग तिरंगा लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म स्थली पर एकत्र होंगे. यह बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है. इस कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह से सारण का रिश्ता ऐतिहासिक है और सारण के लोग हजारों की संख्या में रैली में शामिल होंगे. सत्तारूढ़ दल के उप सचेतक एवं तरैया के विधायक जनक सिंह ने कहा कि तरैया एवं सारण के लोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इस रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे.

अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि अमनौर से हजारों की संख्या में लोग एवं गाड़ियों का काफिला आरा के जगदीशपुर में जाएगा एवं रैली अभूतपूर्व होगी. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा से भी हजारों की संख्या में लोग जाएंगे और अपनी भागीदारी दिखाएंगे. पूर्व विधायक एवं अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सारण की संख्या आरा में सबसे ज्यादा होगी.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया.

वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सत्तारूढ़ दल के उप सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू छपरा विधायक डॉ सेन गुप्ता बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, सोनपुर के पूर्व विधायक अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश कुमार रमन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, तारा देवी, जयशंकर बैठा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामाशंकर मिश्रा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सीमा सिंह, मोहन शंकर सिंह, महिला मोर्चा अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, जिले के सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़