Chhapra Desk – सारण जिला के मढ़ौरा थाना के ओलहनपुर इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्धघाटन जनाधिकार पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया. पहला मैच सिवान और मकेर के बीच खेला गया। टॉस मकेर ने जीत कर सिवान को बल्लेबाजी दी। ये मैच खुदा बक्स खान क्रिकेट टूर्नामेंट 10, 11 और 12 को फाइनल खेला जाएगा.
इस मैच 6 में टीम हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर सिवान ने बल्लेबाजी कर ऑल आउट होते हुए 135 रन बनाए मकेर की टीम ने 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। विनर सिवान 18 रन से घोषित हुए. इस अवसर पर इस्लामिया हाई स्कूल में तालियो की गूंज से चौका और छक्का लगाते हुए क्रिकेट के प्लेयर नजर आए.इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल प्रेमियों का एक सैलाब सा नजारा देखने को मिल रहा था। इस मैच का आयोजन आबिद, नेयाज, गुड्डू और राजू खान ने किया.
राहुल यादव और ओल्हनपुर की ग्रामीण जनता ने भी इस मैच में अपनी अपनी जिम्मेवारी ली. इस मैच के सहयोग कर्ता सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान और माधवपुर के पंचायत युवा मुख्या महफूज अंसारी के साथ ओल्हनपुर के मुख्या सोहराब आलम, मकेर के मुख्या मोहम्मद जलील के साथ सैकड़ों लोगों ने इस क्रिकेट मैच का आनंद लिया.पप्पू यादव ने फीता काट कर क्रिकेट मैच का उदघाटन किया और गुब्बारा उड़ाकर क्रिकेट प्लेयर के साथ हाथ मिलाया.कई प्लेयर ने अपनी सेल्फी भी पप्पू यादव के साथ ली. डंका बाजा से पूरा खेल का मैदान गूंज उठा। उधर पटाको की आवाज से गांव के लोग मैदान की तरफ दौड़ते हुए नजर आए.