Chhapra Desk – इस बार सारण वासियों को भव्य गंगा महाआरती देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आगामी 14 जून को जिले के चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाली बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा. महाआरती में काशी के विशेषज्ञ 11 बटुक गंगा आरती की अगुवाई करेंगे. महाआरती के आयोजन से गंगा घाट का नजारा काशी जैसा लोगों को देखने को मिलेगा.
रविवार को चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र की बैठक परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में आयोजन समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. परिषद के संरक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि गंगा आरती वाराणसी के 11 बटुकों के अगुवाई में होगी.
समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया. जिसमे बंगाली बाबा घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों, कलाकारों तथा मुख्य अतिथि के आगमन को ले उनके ठहरने आदि की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किये जाने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में ग्राम विकास परिषद के संस्थापक सदस्य वह भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, स्वामी दिव्यात्मानंदजी महाराज, आरपी सिंह, गंगा समग्र के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुमारी किरण सिंह, हरिद्वार सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राशेश्वर सिंह, श्रीकांत पांडे, तारकेश्वर सिंह, रणजीत सिंह, दिनेश पांडे, गोपाल सिंह, विजय, मुरली मनोहर तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, सुभाष महतो, वीरेंद्र राय, सुनील भगत, उमेश प्रसाद, सुमन साह, जय कुमार आनंद सहित कई लोग उपस्थित थे.