सारण के जलालपुर प्रखंड में 3 जनवरी को दिव्यांगजन हेतु विशेष सर्वेक्षण शिविर का होगा आयोजन : डीएम

सारण के जलालपुर प्रखंड में 3 जनवरी को दिव्यांगजन हेतु विशेष सर्वेक्षण शिविर का होगा आयोजन : डीएम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के महाराजगंज ससदीय क्षेत्र के जलालपुर प्रखंड अन्तर्गत क्षेत्रीय विपणन केन्द्र कोलकत्ता भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांगजनों के विशेष सर्वेक्षण हेतु दिनांक 03 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण के उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से 5 बजे अपराह्न तक सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा. शिविर के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तर के कर्मियों अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे.

 

सर्वेक्षण Alimco के देख-रेख में होगा. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकतानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा सके.विशेष सर्वेक्षण कार्ड हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे. शिविर में Covid-19 संक्रमण के बचाव हेतु गृह विभाग के दिशा-निर्देश के अक्षरश: अनुपालन हेतु Alimco कानपुर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे. अंचलाधिकारी सर्वेक्षण शिविर में आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने संबंधी पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

जिला प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सारण, छपरा को निदेश दिया गया है कि वे निर्धारित शिविर में विकलांगता से संबंधित 02 विशेषज्ञ कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. उप महाप्रबंधक विपणन, Alimco कानपुर को निर्धारित तिथि को दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण शिविर के फलाफल हेतु विशेषज्ञ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है.

Loading

E-paper प्रशासन