सारण के पर्यटन स्थल के पोखर में किशोर की डूबने से मौत ; पढ़ने के बहाने मित्रों के साथ गया था नहाने

सारण के पर्यटन स्थल के पोखर में किशोर की डूबने से मौत ; पढ़ने के बहाने मित्रों के साथ गया था नहाने

 CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड स्थित पर्यटन स्थल केंद्र के पुरवारी पोखरा में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृत युवक मढौरा थाना क्षेत्र के मढौरा धेनुकी बाजार निवासी मनोज साह मिस्त्री का 16 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही एनडीआरएफ टीम को बुलाकर शव को खोजने का निर्देश दिया. सांसद के पहल पर आनन फानन में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, सीओ मृत्युंजय कुमार पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गोताखोर को बुलाकर घंटो शव की खोज कराया पर प्रयास असफल रहा.

जिसके बाद प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया. काफी देर तक युवक का शव की खोज करते रहे. वहीं युवक की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजन रोते बिलखते पर्यटक स्थल पहुंचे. इनके रुदन-क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.

युवक की मां लक्ष्मी देवी, छोटी बहन व उसके पिता ने बताया कि अजीत घर से पढ़ने निकला हुआ था. वस नौवी कक्षा में पढ़ता था. वह पढ़ाई के बहाने अपने तीन चार साथियों के साथ घर से पर्यटक स्थल का लुफ्त उठाने आया हुआ था,जहा पोखर में सभी नहाने लगे. नहाने के दौरान उसको डूबते देख सभी साथी पानी से निकल गए और शोर मचाने लगे.

जब तक आसपास के लोग दौड़कर चसे बचाने गए तब तक वह डूब चुका था. युवक दो भाई में छोटा था. उसकी दो बहन में बड़ी बहन की मौत सर्प दंस से वर्षो पूर्व हो गई है. अभी पुत्री का गम परिजनों से मिटा नही कि एक पुत्र और खो दिए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़