Chhapra Desk – छपरा सीबीएसई 10वीं और 12वीं बार्ड की सेकेंड टर्म परीक्षा के लिए जिले में आठ केंद्र बनाया जाएगा. 26 अप्रैल से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रारंभ होगी. इसमें सीबीएसई से एफिलिएटेड करीब 15 हजार से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. कोरोना काल में दो साल परीक्षा प्रभावित होने के कारण सीबीएसई ने सत्र 2021-22 की परीक्षा दो टर्म में लेने की योजना तैयार की थी. पिछले साल नवंबर में टर्म बन की परीक्षा हो चुकी है. इसका परिणाम पिछले महीने जारी हुआ. इस महीने टर्म टू की परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की जांच की जाएगी. केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.
एक पाली में होगी सीबीएसई टर्म टू परीक्षा
इस बार 26 अप्रैल से शुरू होनेवाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 10:30 से 12:30 तक का समय निर्धारित किया गया है. सीबीएसई टर्म की परीक्षा बचे हुए 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र में आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे.
परीक्षा केंद्रों पर तैनात होगे पुलिस बल
सीबीएसई की मांग पर माध्यमिक शिक्षा विशेष निदेशक ने इसके लिए जिले के डीएम और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
सीपीएसई ने सैंपल पेपर किया है जारी
सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किया गया है. सैंपल पेपर के अनुसार दसवीं के विज्ञान विषय में कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा भाग-1 में 7 प्रश्न होगे और प्रत्येक के लिए अंक निर्धारित किए गए हैं. दूसरे भाग में 6 प्रश्न होंगे और प्रत्येक के लिए 3 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र के तीसरे भाग में दो केस आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे और दोनों के लिए चार-चार अंक निर्धारित किए गए हैं. सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा. टर्म दू की परीक्षा में वस्तुनिष्ट सवाल नहीं पूछे जाएंगे. जबकि विज्ञान की परीक्षा 40 अंको की होगी.
इन परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित होगी परीक्षा
● छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल
● सेंट्रल स्कूल, छपरा
● भागवत विद्यापीठ, छपरा
● एनडी पब्लिक स्कूल, छपरा
● एचआर इंपेरियल पब्लिक स्कूल, छपरा
● केंद्रीय विद्यालय, मशरक
● केंद्रीय विद्यालय, सोनपुर
● जवाहर नवोदय विद्यालय, देवड़ी, दरियापुर