सारण को मिले 07 नये एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सहित 16 एंबुलेंस ; जिले में एंबुलेंस की संख्या हुई 52

सारण को मिले 07 नये एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सहित 16 एंबुलेंस ; जिले में एंबुलेंस की संख्या हुई 52

CHHAPRA DESK – सारण वासियों के लिए एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जहां वरदान साबित हो रहा है. छपरा सदर अस्पताल में जहां पहले से 02 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद था, वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा 07 नये एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. इस बार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा छपरा सदर अस्पताल को कुल 16 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. जिसमें 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है.

जबकि जिले में पहले से 36 एंबुलेंस कार्यरत है. इस प्रकार सारण जिले में कुल एंबुलेंस की संख्या 52 हो चुकी है. जिसमें 09 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है. जिसमें आईसीयू की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस प्रकार सारण वासियों को 24 घंटे निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है. हालांकि जिले से प्रतिदिन पीएमसीएच और आईजीआईएमएस रेफर होने वाले मरीजों की संख्या काफी है.

जिसके कारण कई बार मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा के लिए इंतजार भी करना पड़ जाता है. लेकिन एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि होने के बाद अब ऐसी उम्मीद जगी है कि मरीजों को शीध्र ही एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगा.

एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलता फिरता है आईसीयू

सारण जिले को उपलब्ध एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलता फिरता आईसीयू है. जिसके अंदर आईसीयू में उपलब्ध होने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वही ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए इसमें कनेक्शन पाइप लगा हुआ है. जिसकी सप्लाई के लिए एंबुलेंस के नीचे 2-3 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ है.

वहीं इस इस एंबुलेंस में पल्स ऑक्सीमीटर, मॉनिटर व अन्य सुविधाओं के साथ ईसीजी करने की सुविधा भी उपलब्ध है. वही इस एंबुलेंस में एक दवा दुकान की तरह सभी अति आवश्यक दवाएं एवं इंजेक्शन उपलब्ध है. इस मामले में एसीओ सत्य प्रकाश ने बताया कि इस एंबुलेंस में लाइफ सेविंग सभी दवाएं एवं इंजेक्शन उपलब्ध है.

रेफर किये जाने के दौरान एंबुलेंस में मरीज को बेहतर सुविधा देने के लिए चालक के साथ एक ईएमटी स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है. ताकि गंभीर स्थिति में भी मरीज मेडिकल कॉलेज तक पहुंच सके.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़