CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर पुरानी गंडक नदी में एक युवक के डूबने के बाद उसके परिवार में हाहाकार मच गया. वहीं इस घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नदी से युवक का शव बरामद किया. सोनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर उत्तरी पंचायत के नवल टोला वार्ड नंबर 3 निवासी सुरेश महतो के 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार महतो के रूप में हुई.
वह मजदूरी का कार्य करता था. उसको तीन लड़की और दो लड़का है. इस घटना की जानकारी सबलपुर पंचायत के मुखिया त्रिभुवन राय, वार्ड सदस्य अनीता देवी व पूर्व समिति वीर चंद्र राय, वर्तमान समिति सदस्य अशोक कुमार राय ने शुक्रवार को बताया कि वह सोनपुर पुराने गंडक नदी में तरबूजा तोड़ने के लिए गया था. इसी बीच वह गंडक नदी के गाने पानी में चला गया.
जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद नाविक एवं एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन करने के बाद शव को बरामद किया. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.