सारण : चालक और खलासी का शव ट्रक के केबिन में बन गया था कंकाल ; तालाब में पानी कम होने के बाद दिखी ट्रक तो खुला मामला

Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर स्थित एक तालाब में पानी कम होने के बाद जब जलकुंभी हटा तो उसमें से एक ट्रक दिखाई देने लगा. जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना जहां गड़खा थाना को दी गई. वहीं गांव वालों ने जब उक्त ट्रक के केबिन में झांका तो चालक और खलासी का शव उस में गलने के बाद कंकाल की स्थिति में आ चुका था.

इस संबंध में गांव वालों ने बताया कि विगत वर्ष दिसंबर माह में ठंड और कुहासे के बीच बालू लदी एक ट्रक सड़क किनारे बने नाले को तोड़ते हुए तालाब में जा गिरी थी. उस समय जब ग्रामीणों ने सुबह में नाला टूटा हुआ देख था. परंतु, उन्हें इसकी भनक तक नहीं लग पाई की एक ट्रक ड्राइवर सहित तालाब में जा गिरी है. जब तालाब में पानी कम हुआ तब लोगों को इस बात की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर तहकीकात में जुट गई.

परंतु जांच के क्रम में ट्रक में गले हुए शव को देखने के बाद थाना पुलिस उसे छोड़कर वापस थाना चली गई. जिसके कारण समाचार प्रेषण तक ना तो ट्रक को तालाब से निकाला जा सका है और ना ही गले हुए शव को बाहर निकाला जा सका है. जिसके कारण शवों की पहचान गलने के कारण संभव नहीं हो पा रही है. वहीं ट्रक के नंबर और डिटेल के बाद ही उनका कुछ अता पता लगाया जा सकेगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़