सारण : छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य ; उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ा व्रतियो का जनसैलाब

Chhapra Desk – सारण जिले के सभी नदी घाटों, तालाब एवं पोखर पर छठव्रतियो ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया. साथ ही चैती छठ का तीसरा दिन सम्पन्न हुआ. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने अपने अपने परिवार के लिए मनो वांछित फल की कामना की. मंगलवार को नहाए खाय तथा बुधवार को खरना मनाया गया तथा शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चैत्र छठ सम्पन्न होगा.

इस दौरान उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर जो सारण जिला के गडखा प्रखंड अंतर्गत कोठिया-नरांव मे है. वहां चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य को नमन किया. इस दौरान जिन लोगो के मन्नत पूर्ण हुए थे वे सूर्यमंदिर पर एक दिन पूर्व खरना के दिन से ही  रूक कर खरना किए. चार बजते ही छठ व्रतियो का सूर्य कुण्ड मे प्रवेश शुर हो गया. छठव्रतियो ने अस्ताचलगामी सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की. इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किया.

Loading

E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़