Chhapra Desk – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गढ़ बाजार में विश्वकर्मा महतो के यहां पुत्री की शादी में बीती रात ताजपुर-फुलवरिया गांव से विजय महतो के पुत्र रमेश कुमार की आयी बारात में सामियाना में आर्केष्ट्रा के दौरान नर्तकी पर नोट लुटाने पर बाराती व सराती आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसके बाद बिना शादी किये दूल्हा समेत बाराती बिना भोजन किये हीं जनवासा छोड़कर भाग निकले. इसके पहले द्वार- पूजा, जयमाला व कन्या निरीक्षण की विधि संपन्न हो चुकी थी.
उसके बाद कन्या पक्ष के लोग सिंदूर दान की रस्म पूरी करने के लिए मड़वा में दूल्हे की बुलाहट की तैयारी कर रहे थे. उधर सामियाना में बाराती ऑकेस्ट्रा का आनंद उठा रहे थे तभी कुछ युवकों में नर्तकी के ऊपर नोट लुटाने की होड़ शुरू हो गई. जिसका कुछ युवकों ने विरोध किया. जिसके बाद बराती व सराती आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद बारातियों में अफरा-तफरी मच गई.
जिसके बाद भाग रहे बारातियों को कन्या पक्ष की ओर से मान मनौवल का काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई सुनने के मूड में नही था.बुधवार की सुबह बिना दुल्हन लिए बारातियों के लौट जाने की जानकारी मिलने के बाद सोशल वर्कर मनोज कुमार सिंह की पहल पर ताजपुर निवासी व मांझी के पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह के दरवाजे पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत बैठी. जिसमें वर पक्ष ने कन्या पक्ष के दरवाजे पर दुबारा शादी के लिए जाने से इनकार कर दिया. मगर ताजपुर स्थित शिव मंदिर में सिंदूर दान की रस्म पूरी करने पर सहमत हो गए सहमति मिलते हीं कन्या समेत दर्जनों लोग वाहन से पहुंच गए.
जहां अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ताजपुर शिव मन्दिर परिसर में दूल्हा दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सिंदूरदान की विधि सम्पन्न हुई. फिर दूल्हा व दुल्हन हंसी खुशी से विदा हुए. मौके पर राहुल गुप्ता, समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान, सत्या सिंह, प्रभु जी प्रसाद, विजय प्रसाद, श्रीराम सिंह, पिंटु ओझा समेत अनेक लोग मौजूद थे.