सारण जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश

Chhapra Desk- सारण जिला कृषि टास्क फोर्स की एक बैठक सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी. जैविक कॉरिडोर के अंतर्गत खेेती को प्रोत्साहित करने हेतु योजना के कार्यान्वयन की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दी गयी. जिलाधिकारी के द्वारा फसल अवशेष को जलाने से होने वाली हानि का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकों के बीच करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया.

मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि पाने की जानकारी दी गयी. जिला में उर्वरक की कालाबजारी की शिकायत पर नौ प्राथमिकी दर्ज करने एवं 15 लाईसेंस रद्द किये जाने की जानकारी दी गयी. जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट सख्त निदेश देते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी में संलिप्त पाये जाने वाले सरकारी कर्मी को नही बख्शा जाएगा. उस पर सख्त से सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना के तहत कुल प्राप्त 54.25 लाख रुपये के विरुद्ध 51.30 लाख रुपये व्यय किये जाने की जानकारी दी गयी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले आवेदनों की पूरी तरह जांच-पड़ताल करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया. जिला में नये किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य 33229 के विरुद्ध 13155 आवेदन कृषकों से प्राप्त हाने एवं 13105 आवेदनों के बैंकों से स्वीकृत होने की जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा किसानों का प्रशिक्षण, एक्सपोजर विजिट, पाठशाला एवं किसान वैज्ञानिक वार्त्तालाप नियमित रुप से कराये जाने की जानकारी दी गयी. बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आत्मा एवं जिला कृषि टास्क फोर्स के सदस्यगण उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़