सारण जिला के चतुर्दिक विकास को ले डीएम ने तैयार किया रोडमैप

सारण जिला के चतुर्दिक विकास को ले डीएम ने तैयार किया रोडमैप

CHHAPRA DESK – सारण समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अमन समीर ने संवाददाता सम्मेलन में जिला के मीडियाकर्मियों को सम्बोधित कर विगत महीनों में जिला प्रशासन के द्वारा किये गए प्रमुख विकासात्मक कार्यों की जानकारी देने के साथ जिले के विकासात्मक कार्यों के रोडमैप पर चर्चा की. वहीं विकास में आ रही समस्याओं की जानकारी विस्तार से दी. तत्पश्चात समस्याओं के समाधान कर दिए जाने की जानकारी दी गई. इसी क्रम में खनुआ नाला पर अतिक्रमण के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जिला पदाजिकारी ने जानकारी दी कि उच्च न्यायालय एवं एनजीटी के आदेश के अनुपालन में कार्य सही दिशा में प्रगति पर है.

खनुआ नाला के 250 दुकानों को दिया गया नोटिस

वर्तमान में खनुआ नाला पर बने दुकानों के लगभग 250 दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. दुकानों को खाली करने से संबंधित माइकिंग के जरिए जानकारी भी दी जा रही है. नोटिस में दिए गए तय समय के पश्चात प्रशासन संरचनाओं को हटवाने का कार्य प्रारम्भ करेगा.
वहीं साढ़ा ढाला ओवरब्रिज के पास सड़क के चौड़ीकरण के साथ पानी के निकासी हेतु नाली बनाने से संबंधित योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने एवं निविदा के जरिए बारिश के बाद कार्य प्रारम्भ हो कर दिये जाने की जानकारी दी गयी.

डबल डेकर के निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण से संबंधित विवादों का किया गया निपटारा

शहर के डबल डेकर के निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण से संबंधित विवादों के निपटारा हो जाने की जानकारी दी गई. लगातार समाचार पत्रों में इस संबंध में सकारात्मक खबरों के प्रकाशित होने से माहौल बनाने में सहयोग करने हेतु मीडिया को जिला पदाधिकारी ने धन्यवाद दिया. जिला के चतुर्दिक विकास के लिए महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारतमाला परियोजना, राम जानकी पथ, शेरपुर दिघवारा सड़क परियोजना से सारण जिला का विकास त्वरित गति से हो सकेगा. भविष्य के दृष्टिकोण से यातायात को सुलभ बनाने हेतु परसा, गड़खा, अमनौर बाईपास के निर्माण कार्य को प्रारम्भ कर दिये जाने की जानकारी दी गई. एन. एच. 19 के निर्माण कार्य में बाधक भू-अर्जन से संबंधित सभी समस्याओं के निदान कर लिये जाने की जानकारी दी. वहीं क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज एवं खराब गुणवत्ता के संबंध में परियोजना निदेशक से पत्राचार कर अविलम्ब मरम्मति करवाने हेतु अनुरोध किए जाने की जानकारी दी गई.

950 करोड़ की लागत से जिले में बनेगा ग्रिड

जिले में बिजली के निर्बाध आपूर्ति हेतु नया ग्रिड लगभग 950 करोड़ का बनाये जाने का प्रस्ताव होने की जानकारी दी गयी. इस संबंध में जमीन का चयन कर सरकार को भेजने की जानकारी दी गई. बताया गया कि ग्रिड के निर्माण के पश्चात जिले में बिजली की आपूर्ति में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा.

बैडमिंटन कोर्ट एवं क्रिकेट खेलने हेतु मैदान को विकसित किया जाएगा

जिला में खेल-कूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से नया बैडमिंटन कोर्ट बनाने एवं क्रिकेट खेलने हेतु मैदान को विकसित करने की जानकारी दी गई. बताया गया कि इण्टर स्टेट बैंडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु कम से कम तीन स्तरीय बैंडमिंटन कोर्ट का होना आवश्यक होता है. इसी को ध्यान में रखते हेतु इण्डोर बैंडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है. ताकि जिला में राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा सके. हाल ही में जिला में औद्योगिक निवेश हेतु सफल इन्वेस्टर मीट की जानकारी दी गयी.

 

बियाडा के अंतर्गत निवेशकों को उद्योग के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा जमीन

जिलाधिकारी ने इस संबंध जानकारी दी कि उद्योग लगाने हेतु इच्छुक निवेशकों ने जमीन की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने हेतु अनुरोध किया है. इस संबंध में जमीन की खोज कर बियाडा के अंतर्गत निवेशकों को जल्द ही जमीन उपलब्ध करवा दिया जाएगा. जिला में शैक्षणिक माहौल को प्रगाढ़ करने हेतु उपलब्ध पुस्तकालयों को विकसित कर रोडिंग हब में विकसित करने हेतु प्रयास प्रारम्भ कर दिये जाने की जानकारी दी गयी. जिले में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा विषयवार शैक्षणिक वीडियो तैयार करने हेतु आधुनिक रिकार्डिंग स्टुडियो तैयार करने की जानकारी दी गई. पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों के वीडियो को सारण गुरू वीडियो के नाम से यूट्यूब पर चलाया जाएगा. इन वीडियो के माध्यम से वैसे विद्यालयों में उन विषयों की पढ़ाई सुगमता पूर्वक हो सकेगी, जिन विषयों के शिक्षक उस विद्यालय में नही होंगे.

 

प्रसिद्ध मिठाई एवं खाद्य पदार्थों को जीआई टैग दिलवाया जाएगा

सारण जिला के प्रसिद्ध मिठाई एवं खाद्य पदार्थों को जीआई टैग दिलवाया जाएगा. इससे जिला के ब्राडिंग में मदद मिलेगी. फिलहाल मांझी के एटम बाम एवं दिघवारा के खुरचन को जीआई टैग दिलवाने हेतु प्रयास के प्रारम्भ किये जाने भी जानकारी दी गई.

आर्ट एवं पर्यटन को दिया जाएगा बढावा

जिला के सिक्की आर्ट को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु कार्य प्रारम्भ किया गया है. वहीं पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शिल्हौरी, चिरांद एवं अन्य स्थलों को विकसित करने हेतु कला संस्कृति एक युवा विभाग के सहयोग से कार्य योजना बनाए जाने की जानकारी दी गई. जिला में बस स्टैंड एवं टेप्पू स्टैंड हेतु जमीन खोजे जाने की जानकारी दी गई. जिला में स्थापना दिवस के प्रारम्भ किये जाने के साथ-साथ सारण महोत्सव की शुरुआत करने की जानकारी दी गई। अगले वर्ष माह मार्च में इन कार्यक्रमों की शुरुआत करने की मंशा जताई गई. वहीं क्षजिला में आर्गेनिक खेती को बढावा दिलाने के उद्देश्य से आर्गेनिक प्रोडक्ट के मार्केटिंग को बढ़ावा देने की कार्ययोजना बनाये जाने की जानकारी दी गयी. शहर के थाना चौक से दारोगा राय चौक के बीच सड़क को आकर्षक एवं आधुनिक बनाने हेतु विशेष योजना बनायी जाएगी. इसमें कई स्तरों पर कार्य करने की योजना है. इनमें उच्च स्तर का सड़क निर्माण, दीवालों पर आकर्षक चित्रकारी, बेडिंग जोन का निर्माण, आकर्षक फूलों के पौधों को लगाना एवं अन्य तरह के कार्य शामिल है.

Loading

E-paper प्रशासन