CHHAPRA DESK – सारण जिला औषधि विक्रेता संघ का 3 वर्षीय आम सभा सह चुनाव शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित एक विवाह भवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर दवा व्यवसाय के हितों की रक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं दवा के क्षेत्र में भी ऑनलाइन मार्केटिंग की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कई निर्णय लिये गये. पदाधिकारियों ने बताया कि कई दवाई ऐसी है जो कि फ्रिज में ही रखी जाती है. वैसी दवाओं को अधिक छूट के लिए ऑनलाइन मंगाए जाने पर उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है.
इस बात को भी समझने की जरूरत है. आमसभा के दौरान व्यवसायिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. जिसके बाद आम चुनाव किया गया. जिसमें सारण जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार का पुनः मनोनयन किया गया. वहीं ज्ञानेश्वर प्रसाद जयसवाल को सचिव, लक्ष्मण प्रसाद को कोषाध्यक्ष, रंजीत रंजन को उपाध्यक्ष, संजय सिंह को संयुक्त सचिव तथा अभय कुमार को संगठन सचिव नियुक्त किया गया. इस अवसर पर छपरा जिले के सभी क्षेत्रों के थोक एवं खुदरा दवा व्यवसायी उपस्थित रहे.