सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की राजनीति फिर गरमाई ; संगठन फुट की ओर अग्रसर

Chhapra Desk – बीते दिनों बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार सारण जिला के 16 प्रखंडों में प्रखंड सांगठनिक चुनाव संपन्न कराए गए थे. जिसमें जिले के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. मढ़ौरा चुनाव परिणाम मे नियोजित शिक्षक पैनल के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. जिससे घबराकर वर्तमान परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी गुट इस हार से तिलमिला गया और उन्होंने संगठन की सभी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए चुनाव परिणाम को स्थगित कराने का प्रयास किया है.

जिसके आलोक में मढ़ौरा चुनाव को स्थगित कर दिया गया है एवं नए सिरे से उस प्रखंड के चुनाव की तैयारी चल रही है. इसे लेकर आम शिक्षकों के बीच काफी रोष है. वहीं नियोजित शिक्षक पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी नागेंद्र राय एवं सचिव प्रत्याशी पुनीत रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि मढौरा चुनाव को जबर्दस्ती कराने का प्रयास किया गया तो हम उस चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही अगले चरण के सभी चुनाव का भी बहिष्कार होगा. उक्त तिथि को कालि पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे.


सर्वसम्मति से इस निर्णय का स्वागत करने वालों में मोहम्मद मकसूद, पंकज राठौर, प्रभु बैठा, पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, गजेंद्र शर्मा, पंचदेव गिरी, दिव्य आलोक आर्य, विनय कुमार सिंह, वसीमुल हक,जितेंद्र कुमार,महेंद्र प्रताप यादव,अर्धेन्दू कुमार सिन्हा,संजय कुमार सिंह,संजय शर्मा, मृत्युंजय जी,शशि कपूर ठाकुर, सुशील कुमार,विनय कुमार, रामाशंकर प्रसाद, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, राजेश जी सहित सैकड़ों शिक्षक ने स्वागत किया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़