सारण जिला युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने मांझी एवं एकमा प्रखंड समिति का किया गठन

Chhapra Desk – सारण जिला युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में मांझी एवं एकमा प्रखंड के प्रखंड समिति का गठन हेतु एक आम सभा का आयोजन खान पुर ग्राम में किया गया. सभा की शुरुआत स्वस्तिवाचन के साथ हुआ. उसके बाद सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सभा मे उपस्थित प्रदेश कार्य समिति सदस्य पं श्याम सुंदर मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए मंच का परिचय एवम मंच द्वारा किये जा रहे कार्यो एवम संचालित योजनाओं के बारे में सबको बताया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पं शशिप्रकाश मिश्र ने ब्राह्मणों को जागरूक करने हेतु एवम संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश बताया. राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पांडेय ने महामना के सूत्र वाक्य को आत्मसात करने का निर्देश दिया एवम मंच की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे मंच बिहार के 36जिलो में एवम भारत के 18 राज्यो में सक्रिय रूप से कार्यरत है. सभा का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष पं बबलू मिश्र ने किया.

उसके पश्चात मनोनयन का कार्यक्रम हुआ जिसमें:-मांझी प्रखंड के पदाधिकारी:-

संरक्षक:- पं रत्नेश मिश्र
अध्यक्ष:-पं0 ओंकार नाथ दुबे।
उपाध्यक्ष:-पं0हरेंद्र दुबे
महासचिव:-पं दिलीप कुमार तिवारी एव पं अनूप कुमार मिश्र
कोषाध्यक्ष:-पं०संजीत ओझा
प्रवक्ता/मिडिया प्रभारी:-चंदन कुमार मिश्र
एकमा प्रखण्ड अध्यक्ष:- पं पवन ओझा
महासचिव:- पं अजय कुमार त्रिपाठी
कोषाध्यक्ष:-पं आनंद मिश्र

साथ ही जिला समिति का विस्तार करते हुए जिला महासचिव पद पर पं अनूप मिश्र एवम पं रत्नेश मिश्र का मनोनयन किया गया.
जिलाध्यक्ष पं मनीष कुमार पांडेय ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवम उन्हें उनके कार्यों से अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पं शशिभूषण मिश्र, जिला सचिव विवेक विभूषित, जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना पाठक , बिपिन बिहारी ओझा,विश्व भूषण तिवारी,लक्ष्मन तिवारी ,राजेश पाण्डेय,शैलेश ओझा,अजय कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ो विप्र बन्धु उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़