सारण जिला वैश्य महासभा अध्यक्ष के अग्रज के निधन पर शोक ; रौंदने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार

सारण जिला वैश्य महासभा अध्यक्ष के अग्रज के निधन पर शोक ; रौंदने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के डोरीगंज थाना अंतर्गत सिंगही चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यवसायी को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. मृतक सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी स्वर्गीय बद्री साह के 62 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न साह बताये गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से दुकान पर जा रहे थे. तभी सिंगही चौक के समीप ट्रक को पीछे करने के दौरान चालक ने उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. जिसके कारण मौके पर उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वही ट्रक को जब्त कर लिया. बताते चलें कि मृतक शत्रुघ्न साह वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के बड़े भाई थे. दुर्घटना में उनकी मौत की सूचना के बाद वैश्य समाज में दुख की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते सदर अस्पताल में सैकड़ो व्यवसायी एकत्रित होकर अपनी संवेदना प्रकट किया. वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए समाज के लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन उस ट्रक चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करें, क्योंकि आजकल नाबालिग भी वाहन चला रहे हैं. जिसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है.

Loading

157
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़