Chhapra Desk – कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन शासन द्वारा चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया. इस दौरान दो दिनो तक चलनेवाले जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर संपन्न किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक बालिका अंडर 17 बालक बालिका एवं अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में जिले की लगभग 50 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया.
खेलकूद प्रतियोगिता में संयोजक पंकज कश्यप ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से उपस्थित खेल प्रेमियों का वाहवाही लूटा एवं चयनकर्ताओं को भी ताली बजाने के लिए बाध्य कर दिया. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने समापन भाषण में बताया कि इन 2 दिनों में लगभग 70 स्कूल के 800 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और सभी स्कूल के बच्चे काफी अच्छा प्रदर्शन किये. पार्टिसिपेट करने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाएगा और जीतने वाली टीम को मेडल भी जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया. सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट अमरेंदर सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी के बच्चे काफी अनुशासन प्रिय है क्योंकि इस दो दिवसीय आयोजन में कोई भी अप्रिय घटना सूचना नहीं है. इससे साबित होता है कि कबड्डी खेलने वाले बच्चे अनुशासन में रहते हैं और अपने अभिभावक का या प्रशिक्षक का बात मानते हैं. उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सूरज कुमार, राजेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, रूपनारायण, पंकज चौहान, पिंकी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
चयनित खिलाड़ियों की सूची:
अंडर 14 बालक वर्ग में विक्रम कुमार, अंकित कुमार, हिमांशु कुमार, अमृत कुमार, मंजीत रंजन, हिमांशु कुमार, सूरज कुमार सिंह, आकाश कुमार, रेहान अंसारी, राजकुमार, आदित्य कुमार, सुदेश कुमार, विकास कुमार राय, सूरज कुमार, शिवम कुमार तथा बालिका वर्ग में नैंसी सिंह, वंशिका प्रताप, रीवा सिंह, सोनी कुमारी, राजनंदनी अंजली कुमारी, पायल कुमारी, रतन प्रिया, सुप्रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, माही सिंह, प्राची तिवारी, अंशु कुमारी, अनन्या गुप्ता, अपूर्वा श्रीवास्तव, परी कुमारी शामिल हैं. वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में अंकित कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, तेजस्वी कुमार, प्रिंस कुमार, हंसराज सिंह, सुजीत कुमार, मंजय बिहारी, सूरज कुमार, आयुष कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, विप्लव कुमार, आदित्य राज, शिवम कुमार, तिवारी दिव्यांशु कुमार तथा बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी, शोभा कुमारी, खुशी कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, बुची कुमारी, निक्की कुमारी, सुनीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, तनु कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रिया कुमारी शामिल है. वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में धीरज कुमार गुप्ता, नितेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, योगेश सिंह, अनिकेत कुमार, बिट्टू कुमार, प्रिंस कुमार, राज कुमार, सिंह करण राज, सौरभ कुमार पांडे, रोहित कुमार ,अमन राज, वीरेंद्र कुमार, रोशन कुमार गिरी, राहुल कुमार, रजनीश पांडे तथा बालिका वर्ग में काजल कुमारी, सोनी कुमारी, काजल कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, सोनाली कुमारी, अनिता कुमारी, शिल्पी कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रीति कुमारी, सिमरन कुमारी, रश्मि तिवारी, रिंकू कुमारी शामिल हैं.