CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में ‘‘तरंग मेधा स्पोर्टस उत्सव 2022’’ कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तत्पश्चात झंडोतोलन एवं गुब्बारे को उड़ाकर प्रतिभागी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया गया. कला संस्कृति युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, सारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्टस उत्सव-2022 का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण में दिनांक 22 से 24 दिसम्बर, 2022 तक किया जा रहा है.
स्पोर्टस स्पर्धा में फुटबाल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतिभागी खिलाड़ियों का चयन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर करवाए गए प्रतियोगिता के जरिए किया गया है. जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ी को प्रमंडल स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे. तत्पश्चात् प्रमंडलीय स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्टस में अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए 60 मीटर गति दौड़, 300 मीटर गति दौड़, लौंग जंप, लेदर डयूज बॉल. अंडर-14 के लिए 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर गति दौड़, हाई जंप, बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप, अंडर-17 के लिए 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर गति दौड़, हाई जंप, शॉट पुट, लौंग जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अपने सम्बोधन में खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई. जिला पदाधिकारी महोदय ने खेल प्रतियोगिता के जरिए स्वस्थ मानसिक विकास की बात बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का काफी महत्व है. इन्हीं प्रतियोगिताओं के जरिए राष्ट्रीय फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को सफलता एवं पहचान मिलेगी.
राजेन्द्र स्टेडियम में उदघाटन कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी महोदय के द्वारा खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ हेतु भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए शुभकामना दी गई. उक्त अवसर पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सारण के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.