सारण जिले के मशरक कमला कोल्ड स्टोरेज में बंधक बना लूट

सारण जिले के मशरक कमला कोल्ड स्टोरेज में बंधक बना लूट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के कमला कोल्ड स्टोरेज में कर्मियों को बंधक बनाकर 50 हजार रूपये नगद सहित करीब डेढ लाख रूपये की डकैती किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चला रहे है. हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नही है. कमला कोल्ड स्टोरेज के मालिक बिनोद मिश्रा पिता डाॅ महेश मिश्रा ने मशरक थाना में एक आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें कहा कि उनके कमला कोल्ड स्टोरेज में सभी कर्मी रात में सोये थे. इसी बीच करीब आधे दर्जन अपराधी घुस गये और सभी कर्मी को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया तथा ऑफिस का ताला काट उसमें से करीब 50 हजार रूपये नगद एवं अन्य समान करीब डेढ लाख रूपये की लूट चल दिए. थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़