सारण जिले के मशरक सीएससी में चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट के बीच विवाद गहराने के बाद ओपीडी सेवा बाधित

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में तैनात डॉक्टर से ड्यूटी के दौरान फार्मासिस्ट के द्वारा गाली-गलौज करने और धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है. उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गुरुवार को डॉ आशीफ इकबाल ड्यूटी पर तैनात थे. उसी दौरान फार्मासिस्ट अरविंद कुमार अपनी ड्यूटी पर नही रहने पर सीएल लगाने के विवाद में चिकित्सक से उलझ पड़े. उस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की हुई. चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने बताया कि रविवार की रात्रि में उनकी ड्यूटी लगी थी उसी दौरान फार्मासिस्ट अरविंद कुमार की भी नाइट ड्यूटी लगी थी. पर वे ड्यूटी पर नही आए तो उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को जानकारी दी और उनके आदेशानुसार ड्यूटी से अनुपस्थित कर दिया.

उसी विवाद को लेकर गुरुवार को चिकित्सक कक्ष में पहुंचे और ड्यूटी से अनुपस्थित करने के विवाद में उनसे गाली ग्लौज करने लगे, जिसका विरोध करने पर धक्का मुक्की किया गया. चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने बताया कि दुर्व्यवहार की शिकायत लिखित रूप से प्रभारी चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण को भेज दी गई है. वही चिकित्सक ने ओपीडी सेवा को बहिष्कार कर दिया. गुरूवार की सुबह इलाज के लिए आए मरीजों को ओपीडी सेवा ठप्प रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा.

फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. वे सिर्फ पूछने गये थे कि उनकी उपस्थिति आपके द्वारा क्यूं काटी गई है. उपस्थिति काटना प्रभारी का काम हैं. उसी को लेकर चिकित्सक के द्वारा गाली गलौज कर धक्का मुक्की किया गया. प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने फोन पर बताया कि चिकित्सक के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी जांच पड़ताल में दोषी पाया जाएगा उस पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़